शहीद सब इंस्पेक्टर हत्या पर बीजेपी का बयान- सूद समेत लेंगे बदला - सिपाही अरशद अहमद मीर
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मार दी थी. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सब-इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस मामले पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया है. वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भी बयान दिया है. उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तानी आंतकवादियों ने एक बार फिर घाटी को लहूलुहान किया है. उन्होंने पड़ोसी देश को निशाने पर लेते हुए कहा कि आतंकवादियों ने छिपकर पीठ के पीछे हमला किया, जिसमें जम्मू कश्मीर के जाबांज सिपाही अरशद अहमद मीर शहीद हो गए. रैना ने कहा कि शहीद सिपाही का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनका बलिदान देशहित में हुआ है. जिसे पूरा देश हमेशा याद रखेगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कायर पाकिस्तान से इस बलिदान का बदला सूद समेत लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने राज्य से आतंकवादियों का सफाया किया है. आने वाले समय में बचे आतंकियों का भी सफाया किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इसके साथ-साथ इंसानियत और मानवता को भी शर्मसार किया है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.