17 हजार फीट पर पैगोंग शो झील में ITBP जवानों का आजादी का जश्न - itbp jawans celebrate
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने शनिवार को लद्दाख में 17,000 फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग त्सो के किनारे 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. हाथों में तिरंगा और आईटीबीपी के झंडे लेकर जवानों ने 'भारत माता की जय' (जय मातृभूमि) और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए. इस दौरान उनका जोश देखने लायक था.