कोणार्क सैंड आर्ट फेस्टिवल में देखने को मिल रहीं मनोहारी कलाकृतियां - कोणार्क
🎬 Watch Now: Feature Video
कोणार्क में अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव की रविवार से शुरुआत हो गई है. चंद्रभागा समुद्र तट पर, कोणार्क सूर्य मंदिर से 3 किमी की दूरी पर इस महोत्सव का आयोजन ओडिशा पर्यटन विभाग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित सैंड कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा किया जा रहा है. यह रेत के कुशल कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का उत्सव है. दुनियाभर के 100 से अधिक रेत कलाकारों ने इस उत्सव में भाग लिया है. इस फेस्टिवल में मेक्सिको, स्पेन, सिंगापुर, फ्रांस, नार्वे, जर्मनी, नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका से बेहतरीन रेत कलाकार भाग ले रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ रेत कला के निर्माता 100000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.