कतर और कुवैत से ऑक्सीजन लेकर भारत पहुंचा आईएनएस कोलकाता
कतर और कुवैत से आईएनएस कोलकाता दो 54 मेट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे कंटेनर, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचा. बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ रहा है. ऐसे में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है जिससे मरीजों की मौत हो रही है. भारत की भयावह स्थिति को देखते हुए कई देश मदद के लिए आगे आए हैं. कतर और कुवैत ने भी मदद का हाथ बढ़ते हुए ऑक्सीजन भेजी है.