गोवा के समुद्र में डूबता रहा था युवक, तटरक्षक बल ने हेलीकॉप्टर से बचाया - एक व्यक्ति को डूबने से बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय तटरक्षक बल ने काबो डी रामा समुद्र में फंसे एक व्यक्ति को बचाया. व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को खोज और बचाव अभियान के लिए रवाना किया गया था. 20 वर्षीय व्यक्ति, जो कि उफनती लहरों में बह गया था, को आज बचाव दल ने विमान से सुरक्षित निकाल लिया है. फिलहाल व्यक्ति को कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में ले जाया गया है.