ICHR की प्रदर्शनी: यहां मिलेगी स्वतंत्र देश के गुमनाम नायकों की झलक - संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ICHR के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
देश की स्वतंत्रता में अध्यात्म तथा भारतीय संस्कृति की भूमिका को गहन शोध के साथ तथ्यात्मक रूप से एक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है. यह प्रदर्शनी भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) की ओर से नई दिल्ली स्थित आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में लगाई गई है, जो चार अप्रैल तक रहेगी. यह प्रदर्शनी 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है. इस प्रदर्शनी की न केवल इतिहासकारों और नियमित दर्शक प्रशंसा कर रहे हैं, बल्कि कई सांसदों ने यहां आकर देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले गुमनाम नायकों के बारे में जाना और संग्राम की झलक पाने के लिए 43 पैनलों का भ्रमण भी किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन 28 मार्च को संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ICHR के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर हुआ.