बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर वायुसेना ने किया 'अभ्यास ऑपरेशन'
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के दो साल पूरे हो गए हैं. बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए भारतीय वायुसेना ने लंबी दूरी तक सटीक लक्ष्य भेदने का अभ्यास किया. इस अभ्यास में उसी स्क्वाड्रन के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भी इस दौरान उन्नत मिराज-2000 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. वायुसेना ने इस अभ्यास का वीडियो जारी किया है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने दो साल पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी, 2019 की रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी.
Last Updated : Feb 27, 2021, 8:31 PM IST