बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के पास दिखा विशालकाय अजगर, देखें वीडियो

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) अंतर्गत वाल्मीकिनगर के गोल चौक से छाता चौक होते हुए हॉस्पिटल कॉलोनी के बीच एक विशालकाय अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि मनोविनोद स्थल के सामने मुख्य सड़क को पार कर जंगल मे जाते हुए विशालकाय अजगर को देखा गया. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और कहा कि इससे बड़ा अजगर अब तक नही देखा था. गर्मी के मौसम में खाना खाकर टहलने निकले लोगों ने इस अजगर को देखा. इतने बड़े अजगर को देख सभी हैरान रह गए और उसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है. अजगर को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं. लोग छोटे-मोटे सांप के बच्चे को देखकर भी डर जाते हैं और दोबारा नजरों के सामने न पड़ने की दुआएं करते हैं. ऐसे में ये तो एक बड़ा अजगर था. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 20 से 22 फीट अजगर की लंबाई होगी. उसका वजन भी काफी ज्यादा लग रहा है. पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के घने जंगलों से निकलकर जंगली जानवर अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. सरस्वती पूजा (5 फरवरी) के दिन एक व्यक्ति के घर के पीछे विशालकाय अजगर मिला था. जिसकी लम्बाई तकरीबन 20 फीट थी. ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया था. वहीं 2 फरवरी को फिर से रामनगर में दो अजगर मिले. बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही वन्य जीवों का विचरण तेजी से रिहायशी इलाकों में बढ़ा है. जिससे ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है. अभी हाल में ही घर मे घुसकर भालू ने महिला पर धावा बोल दिया था. महिला को भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इन घटनाओं के कारण लोगों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.