कर्नाटक : पुलिस ने दिखाई मानवता, गरीब बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल - humanitarian Hubli police
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के हुबली में लॉकडाउन के दौरान पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का उल्लेखनीय काम कर रही है, बल्कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रही है. हेड कॉन्स्टेबल बसवराज सुनगारा, फकीरेशाह गोबरबम्पुमी, डिप्टी सिटी पुलिस एएसआई विरुपक्षप्पा रायपुरा ने पुराने बस स्टैंड पर पड़े एक पीड़ित बुजुर्ग को एम्बुलेंस द्वारा किम्स अस्पताल भेजा.