दीवानगी : सीएसके के रंग में रंग दिया घर, मिलिए धोनी के फैन से - एमएस धोनी का फैन
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपीकृष्णन तमिलनाडु के कडलूर जिले के आरंगुर गांव के निवासी हैं, लेकिन दुबई में काम करते हैं. वह एमएस धोनी और आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के प्रशंसक हैं. इस साल कोरोना महामारी के चलते वे स्टेडियम में मैच नहीं देख पाने के चलते धोनी के प्रति प्यार और स्नेह को दिखाते हुए अपने पूरे घर को पीले रंग से रंग दिया है. घर की दीवारों पर धोनी के चित्र भी बना दिए हैं. साथ ही सीएसके की टैग लाइन 'व्हिसल पोडू' भी लिखवा दिया है. गोपीकृष्णन ने घर को इस तरह से पेंट करने के लिए 1.50 लाख रुपये खर्च किए हैं.