उत्तर प्रदेश : नहीं मिली एंबुलेंस तो ट्राली में मरीज को लेकर गए परिजन - मिर्जापुर का समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आ रहा है. मिर्जापुर के जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर नशबंदी कराने के बाद महिलाओं को एम्बुलेंस की जगह ट्राली (सिगड़ी) से ले जाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिलाओं की नशबंदी के बाद परिजन उन्हें ट्राली (सिगड़ी) पर लाद कर वापस घर ले जा रहे हैं. ट्राली से घर लेकर जा रहे परिजनों के मुताबिक सौ रुपये एंबुलेंस के लिए मांगा जा रहा था. इसलिए हम लोग मजबूरन ट्राली से ले जा रहे हैं. वहीं इस बारे में जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि पैसा लेना गलत बात है, एम्बुलेंस की रही बात तो दो एम्बुलेंस है. सभी को समय लगता है, लेकिन पहुंचा दिया जाता है. लेकिन किसी को नजदीक होने के चलते जल्दी रहता है, तो अपने साधन से लेकर जाते हैं.