कल रवाना होगा भारत का चंद्रयान-2, मिशन का काउंट-डाउन शुरू - चंद्रयान-2 का लॉन्च
🎬 Watch Now: Feature Video
चंद्रयान-2 दोबारा लॉन्च होने वाला है. कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ये लॉन्च 15 जुलाई को नहीं हो पाया था लेकिन वैज्ञानिकों ने काफी जल्दी इस खराबी को सुधार लिया. इसके बाद अब भारत एक बार फिर से अपने इस मिशन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ISRO इस रॉकेट को कल दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर रवाना करेगा. इस संबंध में ईटीवी भारत ने ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक मकबूल अहमद से बातचीत की.