हिमाचल प्रदेश को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित कर सकती है सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
एक ओर देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे कोरोना संकट काल में हिमाचल सरकार प्रदेश को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर विचार कर रही है. अगर सरकार की यह योजना सिरे चढ़ती है तो देशभर से लोग हिमाचल में क्वारंटीन होने के लिए आ सकेंगे. प्रदेश सरकार यह योजना पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए बना रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है. पर्यटन हिमाचल में बड़े व्यवसायों में से एक है और बड़ी आबादी पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी है. इसलिए प्रदेश सरकार एक योजना बना रही है कि प्रदेश में टूरिज्म की प्रॉपर्टी को प्रयोग में लाया जाए. हालांकि, यह बड़ा सवाल है कि प्राइवेट सेक्टर में इस योजना को कैसे लागू किया जाएगा.