वृंदावन कुंभ मेले में हठ योगियों की अनोखी तपस्या - hatha-yogi-saint in vrindavan kumbh
🎬 Watch Now: Feature Video
वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में दूर-दराज से आए साधु-संत आर्कषण का केंद्र बने हुए हैं. मेले में अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खालसा के संतों ने अपने चारों ओर आग प्रज्ज्वलित कर धूनी रमाई है. प्रभु के प्रति इनकी भक्ति लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है. कुंभ का पहला शाही स्नान 27 फरवरी को होगा.