आंदोलन कर रहे छात्रों की कलेक्टर ने ली 'क्लास', एनएसयूआई नेता को भिजवाया थाने, देखें वीडियो - jiwaji university nsui students
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय (jiwaji university) में तीन दिन पहले एनएसयूआई छात्र नेता (NSUI student leader) और अन्य छात्रों के बीच हुई गरमा-गरम बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम (Collector Kaushalendra Vikram) ने आंदोलन कर रहे छात्रों से जैसे ही पढ़ाई से संबंधित सवाल-जवाब किए वैसे ही सभी की बोलती बंद हो गई. बता दें, जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे थे. इस दौरान एनएसयूआई छात्र नेता शिवराज यादव द्वारा कलेक्टर पर छात्रों को दबाव में लेने का आरोप लगाया. वैसे ही कलेक्टर ने उन्हें डपटते हुए पुलिस की मदद से विश्वविद्यालय थाने पहुंचा दिया. बाद में कुछ महीनों तक आंदोलन नहीं करने के बांड पर छात्र नेता को रिहा भी कर दिया गया. कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (gwalior collector scolded agitating nsui students)