Watch Video : केंद्र के नियम के खिलाफ वाहन चालकों का चेक पोस्ट प्रदर्शन, वाहनों की लगी लंबी लाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 30, 2023, 7:23 PM IST
केंद्र सरकार के द्वारा वाहन चालकों को सजा देने के नियम कड़े किए जाने के विरोध में गुजरात के कच्छ के समखियाली चेक पोस्ट पर शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहन चालक शामिल हुए. इस दौरान पथराव होने से एक बस क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कॉमर्शियल वाहन चालकों ने चेक पोस्ट के दोनों ओर चक्का जाम कर दिया.विरोध प्रदर्शन में 500 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर शामिल हुए. इससे चेक पोस्ट के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम को खुलवाने में पुलिस काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि केंद्र सरकार ने लगातार हो रहे सड़क हादसों पर सजा के नियमों में बदलाव किया है. इस सज़ा को और भी सख्त कर दिया गया है. जिसमें दुर्घटना करके भागने वाले व्यावसायिक वाहन चालक को 10 साल तक की सजा और 5 से 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है. ट्रक ड्राइवर इन नियमों का विरोध कर रहे हैं.