गुजरात : नौसेना दिवस पर भव्य समारोह, देखें वीडियो - नौसेना दिवस पर भव्य समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के जामनगर में नौसेना दिवस का भव्य समारोह का आयोजन किया गया. भारतीय नौसेना द्वारा हर वर्ष चार दिसंबर को पूरे भारत में नौसेना दिवस मनाया जाता है. हालांकि, इस साल कोरोना महामारी के कारण, नौसेना द्वारा चलाए जा रहे हाफ मैराथन को रद्द कर दिया गया है. इस बार वलसुरा में नौसेना मुख्यालय में एक बैंड कॉन्सर्ट सहित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सप्ताह के दौरान वैल सुरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, इस बीच मंगलवार देर रात एक बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान सैनिकों ने देशभक्ति गीत के साथ माहौल को देशभक्तिपूर्ण बना दिया. इसी प्रकार हर साल नौसेना द्वारा एक बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाता है. हालांकि, इस साल कोरोना की महामारी के कारण बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन वलसुरा में ही किया गया.