कोरोना वायरस : आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक गोवा में रहेगा पूरा लॉकडाउन - गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत में कोरोना का कहर जारी है, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं देश के कई राज्यों ने पूर्णत: लॉकाडाउन या फिर कर्फ्यू लगाया है ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कड़े कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मंगलवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन रहेगा. सांवत ने बताया कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारियों को राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाने को कहा गया है. सावंत ने कहा कि हालांकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि यहां संक्रमण का खतरा नहीं है. सावंत ने जानकारी दी है कि मध्यरात्रि से दवा दुकानें और अस्पताल जैसी आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सब कुछ बंद रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.