Lata Mangeshkar: हुसैन बंधुओं ने कुछ इस तरह किया याद, 'कितने तन्हा हो गए हम आपके जाने के बाद' - लता मंगेशकर के मशहूर गानें
🎬 Watch Now: Feature Video
देश-दुनिया के जाने-माने गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने सुरों की साम्राज्ञी लता मंगेशकर को संगीत की सरस्वती के रूप में याद किया. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में देश के इन दो नामचीन फनकारों ने कहा कि सारा जमाना उन्हें इसी रूप में याद करता रहेगा. लता मंगेशकर से अपनी पहली मुलाक़ात को याद करते हुए हुसैन बंधुओं ने बताया कि 1979 में सबसे पहले लता दीदी से मिलने का मौका मिला था. कुछ उनके और हमारे करीबी लोगों की बदौलत उनसे मुलाकात हुई थी. दो घंटे के वक्त में लता दीदी ने अपने व्यवहार से दिल जीत लिया. मां सरस्वती की मानस पुत्री के रूप में लता दीदी दुनिया में संगीत की देवी की तरह आस्था का विषय बनी हुई हैं.