एमपी की गौरांशी ने ब्राजील में झटका गोल्ड, बैडमिंटन डेफ ओलंपिक विनर को सीएम शिवराज ने दी बधाई - गौरांशी शर्मा ने जीता बैडमिंटन में गोल्ड मेडल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। ब्राजील डेफ ओलंपिक में भोपाल की गौरांशी शर्मा ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया है. भोपाल वापसी पर एयरपोर्ट पर गौरांशी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही शहर के टीटी नगर स्टेडियम में भी खिलाड़ी गौरांशी का सम्मान किया गया. इस दौरान इस मूक बधिर खिलाड़ी ने अपनी खुशी का इजहार विक्ट्री साइन के माध्यम से किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गौरांशी को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी थी. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई गौरांशी की प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखर कर आई है. (Gauranshi Sharma won gold medal) (Gauranshi Sharma won gold medal of badminton) (Deaf Olympics in Brazil)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST