Ganesh Mahotsav 2023: दगडूशेठ गणपति की निकली भव्य शोभा यात्रा, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने की पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के पुणे में जय गणेश...गणपति बप्पा मोरया...मंगलमूर्ति मोरया...जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारों के साथ श्री हनुमान के रथ से निकली भव्य आगमन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरुण मंडल चियावटी ने हजारों भक्तों की साक्षी से ट्रस्ट के 131वें वर्ष का उत्सव शुरू किया. अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्रतिकृति का गणेश चतुर्थी पर सुबह 10:23 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने उद्घाटन किया. सुबह 8.30 बजे मुख्य मंदिर से भक्तों का हुजूम चौक-चौराहों पर श्री गणेश की भव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि विश्व में शांति, समृद्धि, आपसी सौहार्द, साथ ही भारत सुख और शांति का रास्ता दिखाने वाला देश बने. उन्होंने कहा कि गणराया चरण ने रोग मुक्त भारत के लिए प्रार्थना की और ये सभी संकल्प पुणे से पूरी दुनिया में फैल गए. बुधवार, 20 सितम्बर को प्रातः 6 बजे ऋषिपंचमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति 31 हजार महिलाएं सामूहिक रूप से अर्थवशीर्ष का पाठ करेंगी.