केरल में मशहूर हो रही गफूर और नेवले की दोस्ती, देखें वीडियो

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
केरल के कोझीकोड में अब्दुल गफूर की नेवले (mongoose) के साथ दोस्ती चर्चा में है. नेवले आमतौर पर मानव उपस्थिति पसंद नहीं करते हैं. ज्यादातर जब वे मनुष्यों को देखते हैं तो भाग जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. गफूर के घर में नेवला परिवार के सदस्यों के साथ भी मित्रवत है. दरअसल नेवला करीब ढाई महीने पहले मिला था. उसके दो भाई-बहन की मौत हो गई थी. वह सिर्फ अकेला बचा था, जिसे गफूर घर ले आए. गफूर उसे खाना-पीना उपलब्ध कराते हैं. गफूर का कहना है कि पहले नेवला घबरा जाता था, लेकिन अब वह उसके आगे-पीछे घूमता रहता है. उनके साथ खेलता है. गफूर जब अपनी दुकान पर जाता है तो नेवला उसके साथ ही जाता है. गफूर और नेवले की दोस्ती इस कदर चर्चा में है कि लोग उन्हें देखने पहुंचते हैं. उनके साथ तस्वीरें लेते हैं. जब वन अधिकारियों को गफूर और नेवले की कहानी का पता लगा तो उन्होंने गफूर से संपर्क किया. गफूर कहते हैं, 'उन्होंने मुझे जानवर के लिए कोई कठिनाई पैदा नहीं करने और अगर ये किसी पर हमला करता है, तो इसे तुरंत वन विभाग के पास ले जाने को कहा. कई लोगों ने इस नेवले को खरीदने के लिए अच्छे पैसे की पेशकश की लेकिन गफूर बेचने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.