कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते दो हवाई उड़ानें रद्द - घाटी में जारी बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
कश्मीर में बुधवार रात से शुरू हुई भारी बर्फबारी लगातार दूसरे दिन जारी रही. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैदानी इलाकों में हो रही बारिश व घाटी में जारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. ऐसे में एहतियात के तौर पर जम्मू से घाटी जाने वाले और वहां से इस ओर आने वाले वाहनों को उधमपुर में ही रोक दिया गया है. श्रीनगर के कई इलाकों में यातायात और टेलीफोन सेवाएं ठप हो गयी हैं. श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फबारी के कारण अब तक दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जबकि अन्य उड़ानें विलम्बित हैं.
Last Updated : Nov 8, 2019, 12:00 AM IST