मानव तस्करी जैसे ज्वलंत मुद्दे पर है स्वरा की नई वेब सीरीज, देखें खास बातचीत - अभिनेत्री स्वरा भास्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. पिछले दिनों स्वरा अदालत की अवमानना को लेकर सुर्खियों में थीं. हालांकि, बाद में उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने को स्वीकृति नहीं मिली. ताजा घटनाक्रम में स्वरा अपनी नई वेब सीरीज 'फ्लेश' को लेकर सुर्खियों में हैं. वरिष्ठ फिल्म पत्रकार पराग छापेकर ने स्वरा के साथ विशेष बातचीत की. 'फ्लेश' के बारे में स्वरा ने बताया कि यह देश के मानव और बाल तस्करी मुद्दे को लेकर बनाई गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए, स्वरा ने कहा, "अपने करियर में पहली बार मैं एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती हुई दिखूंगी.' उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशंसकों द्वारा उनके किरदार को पसंद किया जाएगा. स्वरा ने बताया कि वह फ्लेश की टीम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरी टीम के साथ काम करके काफी खुशी मिली. बकौल स्वरा, उन्होंने फ्लेश में कुछ चुनौतीपूर्ण एक्शन सीन भी किए हैं. इरोज़ नाउ के साथ बनी इस वेब सीरीज का निर्देशन दानिश असलम ने किया है, जिसमें आठ-एपिसोड हैं. अलग-अलग कड़ियों में मानव तस्करी और बच्चों के साथ होने वाली क्रूरता के कई उदाहरण शामिल किए गए हैं.