कर्नाटक : बस स्टॉप के पास लगी भीषण आग, दो दुकानें जलकर खाक - vitla bus stop in karnataka
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9245099-717-9245099-1603188869931.jpg)
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के वितला के सरकारी बस स्टॉप के पास मंगलवार सुबह दो दुकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग दूर तक फैल गई. आग लगने के कारण दो दुकानें जलकर राख हो गईं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.