लॉकडाउन का उपयोग : पिता और बेटे ने खोद डाला कुआं - father and son dug wel
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर बैठे-बैठे तमाम प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नांदेड़ में सिद्धार्थ देवेके ने बेटे के साथ मिलकर कुआं खोद डाला और क्षेत्र में व्याप्त पानी का संकट दूर कर दिया. सिद्धार्थ शादी समारोह में बैंड बाजा बजाने का काम करते हैं. चूंकि लॉकडाउन के चलते शादी समारोह स्थगित हैं तो सिद्धार्थ व उनके बेटे पंकज ने अपने घर के बाहर एक कुआं खोद डाला. इससे क्षेत्र में फैली पानी की समस्या दूर हो गई. इस मैराथन प्रयास से सिद्धार्थ और उनके बेटे पंकज ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की.