महाराष्ट्र : नागपुर मेट्रो में खादी 'फैशन शो', देखें वीडियो - Fashion Show in Running Metro
🎬 Watch Now: Feature Video
नागपुर की मोट्रो में 'खादी वॉक 2020' फैशन शो का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी मॉडल खादी के कपड़े पहने दिखाई दिए. पटरियों पर दौड़ती मोट्रो ट्रेन में हुए इस फैशन शो की चर्चा राज्य और देश भर में हो रही है. मॉडल्स ने खादी से बने विभिन्न प्रकार के आकर्षक कपड़े पहने थे. फैशन शो में बेस्ट मॉडल को मिस्टर खादी, खादी मिसेज और मिस खादी 2020 का खिताब भी दिया गया.