उत्तराखंड की इस सड़क पर सैर करने निकले गजराज! डर जाते हैं किसान, देखें वीडियो - कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर सैर को निकलते हैं हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15938850-thumbnail-3x2-koikkdkd.jpg)
कालाढूंगी के किसान इन दिनों परेशान हैं. दरअसल यहां कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हाथी सैर पर निकल रहे हैं. हाथियों की सैर कालाढूंगी के किसानों को भारी पड़ रही है. 18 हाथियों का झुंड कभी खेतों में घुस जाता है. कभी सड़क पर परेड करने लगता है. किसानों को एक तरफ फसलों का नुकसान हो रहा है तो हाथियों से जान का खतरा भी बना हुआ है. वन विभाग भी गजराजों की टीम के आगे खुद को बेबस महसूस कर रहा है. विभाग स्थानीय लोगों से खुद ही सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. पिछले दिनों कालाढूंगी की दूरस्थ ग्रामसभा धापला में हाथियों के झुंड ने कई घरों में तोड़फोड़ कर डाली थी. तब ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST