SPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या - Churu News
🎬 Watch Now: Feature Video
चूरू. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते किए गए लॉकडाउन से देश का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. देश के अन्नदाता किसान पर भी चौतरफा मार पड़ी है. चूरू जिले में किसानों को रबी की फसल कटाई के लिए मजदूर मिलना मुश्किल हो गया, जो मिल रहे थे वो महंगे थे. वहीं, जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों का चारा भी भीग गया, जो चारा बचा है वो अब यातायात के साधन नहीं मिलने और डिमांड कम होने से बिक नहीं रहा है.
इसी तरह किसान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अगर लॉकडाउन लंबा चला तो आने वाली फसल के लिए बीज मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि किसानों के पास घर का बीज है. लेकिन कई बार वो खराब हो जाने से वो गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. राज्य सरकार ने फसल बिक्री के लिए जिले में 20 खरीद केंद्र बनाए हैं. लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे साधनों का किराया महंगा होने से कई किसानों के लिए वहां तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है.