जोधपुर : टिड्डियों से भरी बोरी लेकर केंद्रीय मंत्री के सामने पहुंचा किसान - farmer reached gajendra shekhawat
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत राजस्थान के जोधपुर नौसर गांव में ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान एक किसान ने मंत्री के सामने एक बोरी (थैला) लाकर रख दी. जब मंत्री ने उससे पूछा कि इसमें क्या है, तो किसान ने बताया कि इसमें हमारी फसल की बर्बादी का कारण बनी टिड्डियां हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए शेखावत ने क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित खेतों का जायजा लेकर एसडीएम को किसानों की मदद करने के निर्देश दिए. देखें ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट...