तमिलनाडु के पेरंबलूर में डायनासोर के अंडे मिलने का दावा - तालाब की खुदाई
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के पेरंबलूर जिले के एक गांव कुन्नम में एक तालाब की खुदाई के दौरान स्थानीय लोगों को जीवाश्म अंडे मिले हैं. अंडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और दावा किया जा रहा है कि यह डायनासोर के अंडे हैं. हालांकि पेरंबलूर जिले के एक जीवाशम वैज्ञानिक(Paleontologist ) निर्मल राजा ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि यह सिर्फ जीवाश्म अंडे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह अक्सर इस तरह के गोलाकार जीवाश्म अंडे देखते हैं जो कि कुन्नम और आस-पास के इलाकों में काफी मात्रा में उपलब्ध हैं.