छत्तीसगढ़ में आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर है यह परिवार
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जंगलों में आज भी देवनारायण का परिवार गढ़पहाड की चट्टानों के बीच छातापखना गुफा में आदिमानव की तरह तीन साल से रहने को मजबूर है. तीन साल पहले जमीन विवाद को लेकर गांव वालों ने इस परिवार का बहिष्कार किया था. परिवार में पति-पत्नी के साथ पांच साल का बच्चा भी है. कई साल बीत गए यह परिवार चट्टान की गुफा में रहता है, लेकिन प्रशासन को इसकी खबर आज तक नहीं लगी. देवनारायण ने बताया कि उसे सरकारी योजना में सिर्फ राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है, लेकिन अन्य सुविधाओं से आज भी वह वंचित है.