केरल : डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ों सहित विस्फोटक जब्त, दो गिरफ्तार - Police seized 7000 gelatine sticks
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के पलक्कड़ जिले से जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर समेत विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलक्कड़ के वालयार में एक लॉरी में रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक विस्फोटकों को टमाटरों से लदे बक्से में छिपा कर लाया जा रहा था. लॉरी ने उचित दस्तावेजों के बिना चेकपोस्ट को पार कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक सलेम से अंगमाली तक पहुंचाए गए थे. गिरफ्तार हुए दो आरोपियों का नाम रवि और प्रभु बताया जा रहा है.