जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता से खास बातचीत - रोहिंग्या मामला सुप्रीम कोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा आए दिन राजनीतिक नेताओं, खासकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि, भाजपा लंबे समय से यह दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद अमन व शांति का दौर शुरू हुआ है और केंद्र शासित प्रदेश में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर जम्मू में ईटीवी भारत के संवाददाता ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिस्थितियां बदली हैं और आतंकवादी घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगी है. साथ ही भाजपा नेता ने रोहिंग्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. देखें पूरा इंटरव्यू...