सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर सभी अदलतों में हों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बार काउंसिल - Ajayinder Singh, Secretary, Delhi Bar Council
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट रूम में हुए शूटआउट के बाद राष्ट्रीय राजधानी की तमाम अदालतों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अदालतों में वकीलों की सुरक्षा की चिंता को लेकर दिल्ली बार काउंसिल ने भी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली बार काउंसिल के सचिव अजयिन्दर सांगवान ने कहा कि दिल्ली में सभी वकीलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली बार काउंसिल की है, यह हमारी ड्यूटी है कि हर एक कोर्ट में वकीलों को पूरी सुरक्षा दी जाए. उन्होंने कहा कि बड़े अपराधियों की पेशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाई जाए, जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं की कोई गुंजाइश न रहे.