CAA को लेकर देशभर में अशांति, निकाली जाएगी गांधी शांति यात्रा : यशवंत सिन्हा - नागरिकता संशोधन कानून
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में एक यात्रा निकाली जाएगी, जिसका नाम गांधी शांति यात्रा है. इसे गांधी शांति यात्रा नाम इसलिए दिया गया है कि गांधी जी शांति के प्रतीक थे, दूत थे. अन्यान्य मतभेदों के कारण भारतीय जनता पार्टी छोड़ चुके यशवंत सिन्हा ने कहा, 'यह यात्रा नौ जनवरी को अपोलो बंदरगाह से निकाली जाएगी, उसके बाद गुजरात व उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली में 30 जनवरी को राजघाट पहुंचकर इस यात्रा का समापन करेंगे.' उन्होंने कहा, 'सीएए को लेकर पूरे देश में अशांति है, अमन चैन खत्म हो चुका है. इस यात्रा से हम लोगों को संदेश देंगे कि वे अपने मन से डर निकाल दें. हम सरकार से अपील करते हैं कि वह नागरिकता संशोधन कानून वापस ले और यह घोषणा करे कि हम पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन लागू नहीं करेंगे.'