ETV Positive Bharat Podcast : जब प्लान बी नहीं होता तो असंभव काम भी हाे जाता है संभव - एक राजा की कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12835460-thumbnail-3x2-news.jpg)
यदि हम एक लक्ष्य बनाकर उसमें पूरे जी जान से जुट जाते हैं और हमारे पास कोई प्लान बी नहीं होता है तो हम निश्चित ताैर पर असंभव लगने वाले काम को भी पूरा कर लेते हैं. ETV Positive Bharat Podcast में आज सुनिये एक राजा की कहानी जिसकी छोटी सी सेना ने अपने शत्रु की विशाल सेना को धूल चटा दी. क्योंकि उनके पास लड़ने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था.