#PositiveBharatPodcast : ऐसे थे स्वतंत्र भारत के पहले परमवीर चक्र विजेता गुरबचन सिंह सलारिया - kahanee Captain Gurbachan Singh Salaria kee
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13767474-169-13767474-1638179608663.jpg)
आज के पॉडकास्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे योद्धा की जिसने विदेशी धरती पर अपनी वीरता का लोहा मनवाया, जिसने दक्षिण अफ्रीका के कांगो में भारत द्वारा भेजी गई शांति सेना का नेतृत्व करते हुए 40 विद्रोहियों को मार गिराया और खुद शहीद हो गए. हम बात करेंगे देश की आन-बान-शान के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले स्वतंत्र भारत के पहले परमवीर चक्र विजेता गुरबचन सिंह सलारिया (Captain Gurbachan Singh Salaria) की.