पॉजिटिव भारत पॅाडकास्ट में आज सुनिए IAS किंजल सिंह की प्रेरणादायक कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के पॅाडकास्ट में आप एक ऐसी कहानी से रूबरू होंगे, जो सुनने में बेशक किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लग सकती है, लेकिन हकीकत में इसका सरोकार आपके जीवन से है, यह कहानी न केवल आपको जागरूक करेगी, बल्कि अंत तक यह सीख भी देगी कि आखिर शिक्षा और मेहनत से मनुष्य कुछ भी हासिल कर सकता है. जी हां, आज हम सुनेंगे दो बहनों की असल जीवन गाथा, जिन्होंने अपने पिता की हत्या का न्याय कुछ इस तरह से लिया, जिससे पूरी दुनिया उन्हें असल जिंदगी की नायिका का दर्जा देने पर मजबूर हो गई. सुनिए, आईएएस अधिकारी किंजल सिंह और उनकी छोटी बहन IRS प्रांजल सिंह की कहानी.