किसानों की सुध नहीं ली, तो सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : भारतीय किसान यूनियन - महासचिव युद्धवीर सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे किसान संसद का सोमवार को आखिरी दिन था. आखिरी दिन महिलाओं ने संसद में अहम भूमिका निभाई. इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. युद्धवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को किसान संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा हुई थी. किसान संसद का आखिरी दिन है. आज महिला किसान सांसद केंद्र सरकार के खिलाफ किसान संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित करेगी. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर महिला सांसद विस्तार से किसान संसद में चर्चा कर रही हैं.