केक काटकर हथिनी रजनी का मना जन्मदिन - सरायकेला में हाथी का जन्मदिन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13288114-880-13288114-1633608400373.jpg)
झारखंड के सरायकेला चांडिल प्रखंड के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है. इस अवसर पर हथिनी रजनी का 12वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 10 पाउंड का केक भी काटा गया. जिसमें स्कूली बच्चे, वन रक्षी और पदाधिकारी के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए. दलमा पश्चिमी रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि यह खुशी की बात है. इससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है कि जब हम अपने घर के बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं, तो वन्य प्राणी का क्यों नहीं. रजनी के जन्मदिन पर लोगों को जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करना भी एक मुख्य उद्देश्य है. इस मौके पर रेंजर दिनेश चंद्र ने स्कूली बच्चों के बीच वन्यजीवों से बचाव, उनका संरक्षण और वन सुरक्षा कैसे किया जाए इससे संबंधी प्रसार पुस्तिका बच्चों के बीच वितरण किया.