तमिलनाडु : हाई वोल्टेज बाड़ के संपर्क में आने से हाथी की मौत - elephant touching high voltage fence
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में कोयंबटूर के पास अलंदुरई में मंगलवार को हाई वोल्टेज बाड़ के संपर्क में आने से करीब 22 वर्षीय एक हाथी की मौत हो गई. हाथी की मौत धान के खेत में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जांच से पता चला कि हाथी हाई वोल्टेज बिजली की बाड़ के संपर्क में आ गया था, जिसे एक किसान ने धान के खेत के आसपास अवैध रूप से लगाया था. किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अवैध बाड़ में उपयोग की जाने वाली बिजली के मुख्य स्रोत के बारे में जांच कर रही है. आशंका है कि चोरी की बिजली से बाड़ लगाई गई थी.