हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा - गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से एक सनसनीखेज वीडियो (Ghaziabad viral video) सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. यही नहीं, बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी को एक युवक युवक कैंची से काट देता है. पुलिस की मानें तो वीडियो बाद में वायरल हुआ है और आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. जाहिर है वीडियो ने पुलिस की सिर दर्दी जरूर बढ़ा दी है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसलिए पुलिस ने भी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवाब दिया है कि मामले में गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. वहीं लोग अलग-अलग तरह के कमेंट वीडियो पर लिख रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा यह बेहद शर्मनाक है. एक बुजुर्ग की इस तरह से पिटाई की जाने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग काफी दहशत में है. लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो की चर्चा हो रही है.