गोवा में अनोखे तरीके से मनी दीपावली, जलाया गया 'नरकासुर' का पुतला - narak chaturdashi
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं, गोवा के पणजी में 'नरकासुर' का पुतला फूंक कर इस पर्व को मनाया गया. गुरुवार की सुबह नरकासुर के पुतले को आग लगाई गई जिसके बाद नरकासुर के शरीर में भरे पटाखों भी जलने लगे और उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई देने लगी. बता दें कि दीपावली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर की कैद से करीब 16000 महिलाओं को छुड़वाया था.