गिनीज रिकॉर्ड्स में शामिल भोपाल के साइकिल स्टंटमैन पर लॉकडाउन का असर - Bicycle Stuntman
🎬 Watch Now: Feature Video
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Guinness Book of Records) में अपना नाम दर्ज करने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के साइकिल स्टंटमैन (Bicycle Stuntman) अब्दुल रहनाम (Abdul Rehman) अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. भोपाल के रहने वाले अब्दुल ने अपने इस हुनर को जिंदा रखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इस कारनामे के बाद अब्दुल के पास कई बच्चे अब साइकिल स्टंट सीखने के लिए उनके पास आते हैं. इन बच्चों को लेकर साइकिल स्टंट एक्सपर्ट के नाम से ग्रुप भी बना है, जिन्हें वह बिना शुल्क लिए सिखाते हैं. लेकिन अब कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन का असर रहमान के साइकिल ग्रुप पर भी नजर आने लगा है. क्योंकि साइकिल स्टंट की ट्रेनिंग देने के लिए जगह की कमी हो रही है. हालांकि अपने इस हुनर से अब्दुल ने ऑस्ट्रेलिया का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया रिकॉर्ड कायम किया, लेकिन राज्य सरकार से उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है. जिसे लेकर उन्होंने असंतोष जताया है.