बोतल में मां दुर्गा की ईको-फ्रेंडली मूर्ति, देखकर हो जाएंगे हैरान - Eco-Friendly Durga Idol
🎬 Watch Now: Feature Video
बोतल में रखी मां दुर्गा की मूर्ति जितनी मनमोहक लग रही है, उतनी ही चौकाने वाली है. इसे देखकर मन में केवल एक ही सवाल उठता है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी मूर्ति बोतल में भर दी गई. ऐसी अनोखी कलाकारी कर दिखाने वाले ओडिशा के खोर्द्धा जिले के जटनी के रहने वाले कारीगर एल ईश्वर राव हैं. इस कलाकारी के लिए वे शहर में प्रसिद्ध हैं. इस साल उन्होंने दुर्गा पूजा के लिए बोतल में मां की ईको -फ्रेंडली मूर्ति तैयार की है. यह मूर्ति मिट्टी, पेपर और चुमकी से बनी है तथा इसे बनाने में ईश्वर को सात दिन लगे हैं. वीडियो में देखिए, किस प्रकार उन्होंने इस मूर्ति को बनाया व इसकी सजावट की.