आसमान में शादी : कारोबारी पिता ने भारतीय रीति-रिवाजों से की बेटी की शादी, करीब 300 मेहमान शामिल हुए - संयुक्त अरब अमीरात और भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 8:19 AM IST
दुबई को भव्य अंदाज में शादियों की मेजबानी करने और लक्जरी और उम्मीदों से परे अनुभव के लिए जाना जाता है. दुबई में होने वाली बिग फैट इंडियन वेडिंग हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही है. वहीं अगर ये शादी हवा में 300 मेहमानों की मौजूदगी में हो रही हो तो इसकी चर्चा होना लाजमी है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत में आभूषणों के कारोबार का जाना-माना नाम दिलीप पोपली ने शनिवार को अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाया. शादी की सभी रस्में मोडिफाई किए गए एक स्पेशल बोइंग 747 विमान में हुईं. इस विमान ने दुबई से ओमान के लिए उड़ान भरी. तीन घंटे की इस खास उड़ान के दौरान 'इन द स्काई सेरेमनी' हुई. सिख परंपराओं के मुताबिक हुई इस शादी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री के तौर पर भेजा जाएगा.