...जब बड़ा सा हथौड़ा लेकर अतिक्रमणकारी को मारने पहुंचा सरकारी गाड़ी का ड्राइवर - सरकारी वाहन के चालक ने दी अतिक्रमणकारी को धमकी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15710693-thumbnail-3x2-ffnew.jpg)
अगर आपको सत्ताधीशों के मुलाजिमों की हनक देखनी हो तो इस वीडियो को देखिए. हाथ में हथौड़ा, आंखों में अंगारे, गुस्से से तमतमाया चेहरा और मुंह से गाली बकते ये महाशय उत्तराखंड के सरकारी गाड़ी के ड्राइवर हैं. हुआ यूं कि हरिद्वार में जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. अभियान के तहत इन गरीब ठेली वालों को अतिक्रमण छोड़ने के लिए कहा गया. बेबस गरीब अतिक्रमण छोड़ने के लिए तैयार भी गए. लेकिन अपनी ठेली ले जाने के दौरान एक गरीब की ठेली उत्तराखंड सरकार अनुबंधित नेम प्लेट वाली गाड़ी पर मामूली सी लग गई. बस फिर क्या था, सरकारी गाड़ी के ड्राइवर हाथ में बड़ा सा हथौड़ा लेकर ठेली वाले को ऐसे धमकाने पहुंच गए मानो ठेली वाले ने गाड़ी का कचूमर निकाल दिया हो. ठेली वाला कहता रहा कि ये उसकी ठेली से नहीं लगा है, और अगर लगा भी है तो उसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन महाशय एक माफी से कहां मानने वाले थे. वीडियो में ड्राइवर भरपाई की भी बात कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST