जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गहरी खाई में डंपर गिरने से चालक की मौत, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने - dumper falls into deep gorge in Rajouri
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के मंजाकोट गंबीर मुगल क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह वाहन ब्लैक टॉप लेकर इस सड़क पर पहुंचा और ब्लैक टॉप खाली करने के बाद मोड़ते समय वाहन, चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. यह वाहन 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में चालक घायल हो गया. घायल चालक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मंजाकोट के निकट एक अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. चालक की पहचान सिरहनुराजुरी निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.