UP: घर में घुस रहे सांप और डॉगी के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, Video में देखिए फिर क्या हुआ - मिर्जापुर डॉगी सांप लड़ाई वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16845369-182-16845369-1667654100403.jpg)
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे घर में घुस रहे सांप को रोकने के लिए एक डॉगी ने अपनी जान की बाजी लगा दी. जहां डॉग और सांप के बीच आधे घंटे तक चली लड़ाई में डॉगी ने सांप को पटक-पटक कर मार डाला. वायरल वीडियो मिर्जापुर चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. डॉगी के मालिक उमेश कुमार दुबे के मुताबिक वीडियो 4 से 6 दिन पुराना है. सांप घर के अंदर घुस रहा था. इस दौरान घर की रखवाली कर रहे डॉगी ने सांप को देख लिया और उससे भिड़ गई. जहां तकरीबन आधे घंटे चली लड़ाई में डॉगी ने सांप को पटक कर मार डाला. गौरतलब है कि डॉगी के इस कारनामे की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST